खैरागढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है और एक सुर में आंतकी संगठनों को करारा जवाब देने की मांग की जा रही है। आतंकवाद के खिलाफ यही गुस्सा खैरागढ़ में भी दिखाई दी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर के विद्यार्थी भैया-बहनों ने सोमवार को एक आक्रोश रैली निकाल कर आतंकवाद को कड़ी चुनौती दी।
उप प्राचार्य श्री जितेन्द्र शर्मा और वरिष्ठ आचार्य श्री शशीकांत महोबिया के मार्गदर्शन में यह रैली सरस्वती शिशु मंदिर प्राथमिक विद्यालय से शुरु होकर गोल बाजार, इतवारी बाजार होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। आक्रोश रैली के दौरान विद्यार्थियों के साथ खैरागढ़ शहरवासियों ने भी शहीदों को याद करते हुए अपने दुकानों, घरों, छतों से भारत माता की जय, वन्देमातरम् का नारा लगा कर आतंकवाद पर प्रहार किया। जय स्तंभ चौक पर विद्यार्थी भैया-बहनों के साथ वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री टी के चंदेल, श्री बुद्धदेव सिंह, श्री शिवेन्द्र किशोर दास, श्री अनूप टहनगुरिया, प्रेम स्मृति शिक्षा समिति के संरक्षक श्री गौतम चंद जैन, अध्यक्ष श्री मनोज गिड़िया, उपाध्यक्ष कमलाकांत पाण्डे, सचिव श्री गैंदमल चोपड़ा और विद्यालय के समस्त आचार्य दीदीयों द्वारा दीप जलाकर शहीदों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की और दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
🚩🚩
0 Comments