Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

6वाँ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025

 

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान  प्रतियोगिता आयोजन समिति, जिला केसीजी के द्वारा आयोजित

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला स्तरीय 
6वाँ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025
परीक्षा की तिथि 24 अगस्त 2025, रविवार, परीक्षा का समय
रिपोर्टिंग टाईम: सुबह 9 बजे, निर्देश व OMR भरना: 9:45 बजे, परीक्षा: सुबह 10 से 12 बजे तक, ऑनलाइन पंजीयन की प्रारंभिक तिथि 5 अगस्त 2025, दिन मंगलवार से, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025,  गुरुवार तक। प्रतिभागियों के रोल नंबर व परीक्षा केन्द्र की सूची जारी 20 अगस्त 2025, बुधवार तक

✅ 2. ROLL NUMBER प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची(Admit Card)




✅ 8. पिछले साल का प्रश्न देखने के लिए क्लिक करें


✅ 10. परीक्षा केन्द्र और केंद्राध्यक्ष

✅ 11. प्रश्न पत्र

 12. मॉडल आंसर

✅ 13. दावा आपत्ति

✅ 14. फाइनल आंसर

✅ 15. प्रथम आने वाले प्रतिभागी

✅ 16. Result

✅ 17. फोटोज

✅ 18. पुरस्कार विरतण का फोटोज

✅ 19. प्रिंट मीडिया

✅ 20. समिति के सदस्यों की सूची


सत्र 2020-21 में प्रारंभ हुए इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का इस वर्ष भी सक्रिय शिक्षकों के विशेष पहल से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला स्तरीय 6वाँ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं निःशुल्क पंजीयन कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 


यह प्रतियोगिता 24 अगस्त 2025, दिन रविवार को होगा।
जिसका पंजीयन 5 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल से प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3000/- मिडिल स्कूल के प्रथम प्रतिभागी को 4000/- और हाई/हायर सेकंडरी स्कूल में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 
इस प्रतियोगिता के Syllabus, नियम व शर्ते तथा अन्य जानकारी विस्तृत रूप से नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments