इस शनिवार शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से भावेश साहू, कक्षा 4 से सानिया साहू और कक्षा 1 से 3 तक प्रतियोगिता में योगिता प्रथम रही, निर्णायक पालकगण के रूप में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री रोहित यादव,
कॉलेज की छात्राएं गायत्री मेरावी, हेमलता साहू, वंदना साहू, भारती साहू, हितेश्वरी साहू उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम प्र. प्रधान पाठक श्री विजय लाल कमरिया, श्री चेतराम वर्मा, श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
0 Comments