हिंदी में बच्चों की लिखावट का ख़राब होना आम समस्या है लेकिन कुछ बातों को अपना कर बच्चों की हैंडराइटिंग में सुधार किया जा सकता है.

बच्चों को अपने कॉपी को एक लंबवत स्थिति में रखना सिखाए। कॉपी को एक निश्चित कोण पर रखने से लिखावट में सुधार करने में काफी मदद मिल सकती है।
हमेशा बच्चे के हाथ में पेंसिल देखने के बाद यह चेक करें कि उसने सही तरीके से पेंसिल पकड़ी भी है या नहीं। बच्चे को पेन या पेंसिल को अंगूठा, मध्यमा अंगुली (Middle Finger) और तर्जनी अंगुली (Index Finger) की मदद से पकड़कर लिखना सिखाएं।
बच्चे को समझाएं कि पेंसिल को इतना कसकर पकड़ने की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कुछ बच्चे हाथों पर बहुत जोर लगाकर लिखते हैं। ऐसा करने से बच्चे को रोकें। इससे भी लिखावट खराब हो सकती है।
बच्चों से लिखते समय अगर गलत हो जाए तो उसे न ही रिपीट करें न ही उसे गोदने का प्रयास करे, उसे एक लाइन से काटने के लिए कहें।
बच्चे को सैंड या सॉल्ट ट्रे की मदद से जल्दी और प्रभावी रूप से अक्षर लिखना सिखाया जा सकता है। इसके लिए एक पैन में सैंड, नमक या चीनी को भर लें। इसमें बच्चे को इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी अंगुली से अक्षर बनाने के लिए कहें। इसी तरह बच्चे को नंबर्स की अभ्यास भी करा सकते हैं।
कई विद्यार्थी ऐसे लिखते हैं जैसे उसका केवल पंजा move हो रहा है पिछला भाग बिल्कुल स्थिर बना रहता हैै। जिससे उसे एक-दो पेज लिखने में ही हाथों में दर्द होने लगता है क्योंकि ब्लड सरकुलेशन पूरे हाथ में ठीक से नहीं हो पाता। इसलिए लिखते वक्त पूरे बाजू को move करें। इससे Handwriting सुधार कर सकते हैं।
बच्चों को अल्फाबेट व नंबर्स वाले लेटर ट्रेसिंग बुक लाकर दे सकते हैं। बच्चों को इस ट्रेसिंग बुक से अल्फाबेट को सही तरीके से बनाने व राइटिंग में सुधार करने में मदद मिल सकती है।
दो शब्दों के बीच गैप एक समान रखने के लिए कहें दो शब्दों के बीच गैप न कम और न ही ज्यादा रखें। इसलिए आप अपने अंतिम उंगली की मोटाई से थोड़ा कम दो शब्दों के बीच गैप रखें। Handwriting अच्छा दिखाई देगा।
शुरुआत में बच्चों को लिखने में पेंसिल का उपयोग ज्यादा करवाएं, आज के समय में जितने भी अच्छे स्कूल हैं उसमें क्लास 5 तक के बच्चे केवल पेंसिल से लिखते हैं। क्योंकि अच्छी Handwriting लिखने का यह एक वैज्ञानिक तरीका है। पेंसिल से लिखने वक्त उतना फास्ट हम नहीं लिख सकते जितना कि बॉल पेन या जेल पेन से लिखने वक्त।
कई विद्यार्थी एक पैराग्राफ लिखता है उसमें से 5 शब्द को काट देता है या ओवरराइटिंग कर देता है जो देखने में बहुत गंदा मालूम पड़ता है। ऐसा करने से रोके.
कुछ विशेष बातें जो ध्यान में रखें-
- अक्षरों को छोटा-बड़ा न लिखने दें
- अक्षर ऊपर-नीचे न लिखने दें
- लिखी गई चीजों की दिशा गलत न होना
- वाक्यों का एक लय में लिखें
- अक्षरों लिखकर बुरी तरह से न काटना
- ओवर राइटिंग न करें
- टेढ़े-मेढ़े अक्षर लिखने की आदत न बनाए
- अक्षरों को अधिक चिपका कर न लिखने दें
- लिखे हुए प्रत्येक अक्षर की ऊंचाई एक बराबर हो
- बायां मार्जिन बहुत चौड़ा न करने दें
- लिखने की स्पीड को कम से कम करें
- जितना हो सके शब्दों को गोल लिखने का प्रयास करें।
- जब भी बच्चा लिखे हर बार उसके हैंड राइटिंग की तारीफ करें, ताकि बच्चे को अपनी हैंड राइटिंग सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिले।
- आप बच्चों को वर्णमाला के सारे अक्षरों को बार-बार कॉपी में लिखने को दें। इससे भी उनकी लिखावट में सुधार होगा।
- आप उन्हें बताएं कि जब भी नया पैराग्राफ शुरू करें तब पहले दो उंगली का गैप छोड़े। इससे देखने वाले को सुंदर लगता है।
0 Comments