शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान(KCG) में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधि आयोजित की गई। इस शनिवार शनिवार सभी बालक-बालिकाओं के बीच कागज़ के झूमर बनाने पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सभी बच्चें समूह में बट कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कक्षा 1 से 3 के प्रतियोगिता में शीतल नेताम, कक्षा 4 से निखिल साहू कक्षा 5 से केसरी यादव व सानिया साहू प्रथम रही। इसी प्रकार कक्षा 6 से नूतन साहू, कक्षा 7 से संध्या और कक्षा 8 से लक्ष्मण एवं उनकी टीम प्रथम रही।
0 Comments