Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार की गतिविधि में देशभक्ति गीत, भाषण और दो लाइन की पंक्ति पर प्रतियोगिता

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, छ.ग. में इस शनिवार की गतिविधि में देशभक्ति गीत, भाषण और दो लाइन की पंक्ति पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 
इसमें प्राथमिक स्कूल में देश भक्ति गीत में योगिता और ईश्वरी प्रथम रहीं, वही भाषण प्रतियोगिता में पंकज प्रथम रहा, तथा दो लाइन की पंक्ति पर गणेश प्रथम आया। इस तरह पूर्व माध्यमिक शाला में देशभक्ति गीत में हिमांशी और हिना प्रथम तथा भावना द्वितीय रहीं, जबकि भाषण प्रतियोगिता में नूतन ने बाजी मारी।
इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक श्री पन्नालाल जंघेल, श्री गल्लाराम रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें। श्री पन्नालाल जंघेल एवं श्री भावेश्वर पटेल ने बच्चों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को अवगत कराया।


















Post a Comment

0 Comments