उद्देश्य:- प्रतिस्पर्धा के माध्यम से चुनौती देकर बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना
इस शनिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पाठ्यपुस्तक आधारित कविता एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित हुआ। बच्चों को दीपावली अवकाश में अपने अपने पुस्तक में दिए गए कहानी और कविता को तैयार करने के लिए होम वर्क दिए गए थे। जिसे बच्चों ने बहुत ही सुंदर ठंग से प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चों ने सिखों, जंगल के राम कहानी, कोलिहा खोलिस चश्मा दुकान, पुष्प की अभिलाषा, एक सांस आजादी की, कुछ और भी दूं जैसे कविता एवं कहानी प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया
0 Comments