Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

बेगलेस डे: इस शनिवार हुआ पहाड़ा ओलम्पियाड Pahaad Olympiad


उद्देश्य:-  बच्चों में गणित की प्रतिभाओं की पहचान कर भविष्य में होने वाले कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए तैयार करना

इस शनिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में शाला में पहाड़ा ओलम्पियाड किया गया। इस ओलम्पियाड में उपस्थित सत प्रतिशत बच्चों ने पहाड़ा सुनाया। जिसमें कक्षा 1 से  कमलेश्वर, कक्षा 2 से हर्षिता, कक्षा 3 से टामेंद्र, कक्षा 4 से गणेश, कक्षा 5 से केशरी, कक्षा 6 से भावना, कक्षा 7 से हसीना, कक्षा 8 से भीनु प्रथम रहीं।


इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।


















 




I




Post a Comment

0 Comments