Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

MS चीचा में 'आज का युवा' पर विचार गोष्ठी

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चीचा, विकासखंड धमधा, दुर्ग जिला में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बच्चों के परीक्षा से संबंधित और 'आज का युवा' विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री मधु साहू मैम जी, माध्यमिक विद्यालय बरहापुर और सुश्री डॉ. विनिता सिंह राजपूत मैम जी HM, माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा के साथ मुझे बतौर अतिथि के रूप  में जाने अवसर मिला। 'आज के युवा' विषय पर मैंने स्कूली जीवन का लक्ष्य के साथ आदर्श एवं चरित्रवान जीवन, अनुशासन, एकाग्रता, धैर्य-सहनशीलता, भारतीय संस्कृति, मान्यताओं-परंपराओं पर अपना विचार रखते हुए आज की युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी समस्या नशा पर अपनी बात बच्चों से साझा किया। 

छात्रों के लिए समर्पित Ms चीचा के शिक्षक श्री संतोष कुमार बघेल जी सहित पूरे स्टॉफ को मैं धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे अपने बीच बुलाया। चीचा स्कूल की स्वच्छता, सुंदरता और यहाँ की एक्टिविटी ने अपने आप को अन्य स्कूलों के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में स्थापित किया हुआ है।
















Post a Comment

0 Comments