शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चीचा, विकासखंड धमधा, दुर्ग जिला में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बच्चों के परीक्षा से संबंधित और 'आज का युवा' विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री मधु साहू मैम जी, माध्यमिक विद्यालय बरहापुर और सुश्री डॉ. विनिता सिंह राजपूत मैम जी HM, माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा के साथ मुझे बतौर अतिथि के रूप में जाने अवसर मिला। 'आज के युवा' विषय पर मैंने स्कूली जीवन का लक्ष्य के साथ आदर्श एवं चरित्रवान जीवन, अनुशासन, एकाग्रता, धैर्य-सहनशीलता, भारतीय संस्कृति, मान्यताओं-परंपराओं पर अपना विचार रखते हुए आज की युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी समस्या नशा पर अपनी बात बच्चों से साझा किया।
0 Comments