Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

मन गणित और पहाड़ा ओलंपियाड, बैग लैस डे Pahada & Man Ganit

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में शाला में इस शनिवार बैग लेस डे पर मन गणित और पहाड़ा ओलम्पियाड आयोजित हुआ। जिसमें प्राथमिक स्कूल से निखिल और पंकज प्रथम रहे। वही मिडिल स्कूल से उमेश, चंदन, केशरी और मोनिका प्रथम रही।


इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।


पहले सत्र में पहाड़ा सुनाने पर प्रतियोगिता रही, जिसमें शिक्षक द्वारा पूछने पर बीच-बीच से ही पहाड़ा सुनाना था। वही दूसरे सत्र में जोड़-घटाव-गुणा-भाग और बोडमॉस पर आधारित सवाल दिए गए जिसमें बच्चों को इन सवालों के जवाब मन से हल करके बताना था। अंतिम स्तर में पाठ्य पुस्तक में दिए इबारती प्रश्नों को पूछा गया।




































Post a Comment

0 Comments