Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

दशहरा और ए पी जे अब्दुल कलाम जयंती


इस शनिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में बैग लेस डे पाठ्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शाला में दशहरा और मिडिल स्कूल में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। मिडिल स्कूल के बच्चों ने डॉ. कलाम पर निबंध लिखा। उनके जीवन में के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। वही प्राथमिक शाला में दशहरा पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजित की गई। बच्चों ने दशहरा के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त की। कागज व ड्रॉइंगशीट से रावण की पपेट बनाया गया। बच्चों ने विभिन्न बाँस के पतली पतली लकड़ियों से धनुष बाण बनाकर प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों ने रामायण के सभी पात्रों के नाम और उनकी एक विशेष बाते लिखा कर सुनाया। अंत में मिडिल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एवं रामचरित मानस के कथाकार श्री गल्ला राम रोडगे ने रामायण से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को बच्चों से साझा किया।



















Post a Comment

0 Comments