Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

वायुसेना दिवस, गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, सुदामा साहू द्वारा न्यौता भोज


इस शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में वायु सेना दिवस, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ड्रॉइंग शीट पर दोनों महापुरुषों की जीवनी एवं उनसे जुड़े प्रेरक प्रसंग को  लिखकर प्रस्तुत किया। 
साथ ही इस शनिवार को श्री सुदामा साहू के द्वारा अपने बेटे वंश साहू के जन्मदिन पर न्यौता भोज दिया गया। इस अवसर पर श्री सुदामा साहू, उनकी धर्मपत्नी सती बाई साहू अपने बच्चों वंश और गरीमा के साथ परोसकर कर खीर-पूड़ी, पापड़, सलाद, केला और पेड़ा खिलाया। अंत में श्री सुदामा साहू एवं उनके परिवार ने सभी बच्चों को पेन वितरित किया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोडगे, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच श्री नरसिंग साहू, उपसरपंच श्री मंतराम कंवर, श्री दिनेश साहू, श्री दाऊराम साहू, श्री रामावतार साहू, श्री संतोष कुम्भकार, श्री मनोज साहू, श्री नंदकिशोर यादव एवं अन्य पालकगण मौजूद रहें।























 





























Post a Comment

0 Comments