उद्देश्य-: बच्चों में गणित की प्रतिभाओं की पहचान करना, जोड़-घटाव, गुणा-भाग करने के विभिन्न तरीकों को जानना
जिसमें सामान्य गणित जोड़-घटाव और गुणा-भाग के सवाल के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया गया कि बच्चे मन में तीव्र गति से कैसे हल करते है, और बेहतर तरीका क्या हो सकता है, बच्चों को जोड़-घटाव और गुणा-भाग के अनेक सवाल दिए गए और बहुत ही फ़ास्ट सही जवाब देने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने किस तरीके से हल करके जवाब दिया साथ ही शिक्षकों ने मन में जोड़-घटाव और गुणा-भाग को हल करने के तरीके बताए। अंत में सभी बच्चों को प्रश्न दिए गए और बहुत ही जल्दी जवाब देने वाले बच्चों ग्राम पटेल श्री नरेशू साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया।
0 Comments