अचानकपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामान्य ज्ञान, भाषण प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी का आयोजन
एक युवा सन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति की सुगन्ध विदेशों में बिखेरने वाले युगांतरकारी आध्यात्मिक गुरु, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में पर स्वामी विवेकानंद पर आधारित सामान्य ज्ञान, भाषण प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। सामान्य ज्ञान और भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में श्री भागवत राम वर्मा, सहायक प्राध्यापक, पं. देवीप्रसाद चौबे महाविद्यालय(गंडई), डॉ. सियाराम साहू, व्याख्याता, बुंदेली(छुईखदान), श्री तारण दास मानिकपुरी, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मासुलगोंदी(साजा) एवं श्री राजेश प्रजापति, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला मरदकठेरा(छुईखदान) उपस्थित हुए। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके महान विचारों पर वक्तव्य दिया।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, श्री गल्लाराम रोड़गे, श्री बलदाऊ राम जंघेल, श्री राजूदास मानिकपुरी, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री प्रेमलाल साहू, श्री दिनेश साहू, श्री कन्हैया साहू, श्री मनोज साहू, श्री मंतराम कंवर, श्री कृष्णा साहू, श्री नेतराम कुम्भकार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हसीना साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही केसरी यादव ने द्वितीय और कोमल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में कावेरी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिलेश्वर मेरावी ने द्वितीय और गणेश साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित वक्ताओं के हाथों मोमेंटो, प्रशस्ति प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।
Updating..
0 Comments