Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

बाल चित्रकला प्रतियोगिता 12 नवम्बर 2021 शनिवार

*इस शनिवार प्रा. शाला अचानकपुर में आयोजित हुआ  बाल चित्रकला प्रतियोगिता*

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें, कक्षा 1 के बच्चों को पेड़, कक्षा 2 के बच्चों को घर, कक्षा 3 को तिरंगा झंडा, कक्षा 4 को गुलाब का फूल और कक्षा 5 के बच्चों को उगता सूरज का चित्र बनाना था।

इस बाल चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 से रितिक कुम्भकार, कक्षा 4 से सानिया साहू, कक्षा 3 से करण साहू, कक्षा 2 से पंकज यादव तथा कक्षा 1 से खिलेश्वरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल एवं श्री संजय कुम्भकार निर्णायक पालकगण के रूप में उपस्थित हुए।

यह कार्यक्रम प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा और श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।


















































































Post a Comment

0 Comments