Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

दीपावली गायन प्रतियोगिता 30 अक्टूबर 2021 शनिवार

*इस शनिवार हुआ प्रा. शाला अचानकपुर में आयोजित हुआ दीपावली गायन प्रतियोगिता*

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार दीपावली गायन प्रतियोगिता रखा गया जिसमें बच्चों ने *सुआ गीत, गौरी-गौरा गीत और राऊत दोहा* प्रस्तुत किया।

जिसमें कक्षा 5 से वंदनी साहू, कक्षा 4 से केसरी यादव और कक्षा 1 से 3 तक के प्रतियोगिता में पंकज यादव प्रथम रहें।

इस अवसर पर निर्णायक पाकलगण में कला जगत से जुड़ी श्रीमती लता साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनुज साहू, श्री रोहित यादव, श्री सागर प्रजापति, श्री रनेसु राम, श्री मनोज साहू, कु. गायत्री मेरावी और कु. माधुरी साहू उपस्थित रहीं।

साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, श्री गल्लाराम रोडगे, श्री विजय लाल कमरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम प्राथमिक शाला अचानकपुर के प्रभारी प्रधान पाठक श्री चेतराम वर्मा, श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

News link 

https://dnnews.in/प्राथमिक-शाला-अचानकपुर-म/



















विदित हो कि श्री विजय लाल कमरिया जी का अध्यापन व्यवस्था अचानकपुर से भदेरा हो गया है, चूंकि श्री कमरिया सर प्र. प्रधान पाठक रहते हुए लॉकडाउन में भी बच्चों के विकास में अपना महत्वपूर्ण सेवा प्रा. शाला अचानकपुर में दी है, अतः आज शासकीय प्रा. शाला और पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सप्रेम विदाई दी गई।

Post a Comment

0 Comments