Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

स्व परिचय स्व स्वच्छता प्रतियोगिता 23 अक्टूबर 2021

इस शनिवार *शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर* में *स्व परिचय-स्व स्वच्छता  प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।
इस कार्यकम में बच्चों ने अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, माता-पिता तथा ग्राम, पोस्ट तहसील, जिला-राज्य जैसे निवास  स्थान का परिचय दिया। साथ इस कार्यक्रम में बच्चों में अपने स्वयं के स्वच्छता जैसे फटे, गंदे, बटन न होना ऐसे कपड़ों का भी निरीक्षण किया गया, साथ ही नाखून, बाल, दाँत जैसे शारीरिक स्वच्छता के आधार पर प्रत्येक कक्षा से एक बच्चों को प्रथम स्थान दिया गया। इसमें कक्षा 1 से 3 के प्रतियोगिता में जियारानी कुम्भकार, कक्षा 4 से केसरी यादव और कक्षा 5 से वंदनी साहू प्रथम रही।
इस अवसर पर निर्णायक पालकगण के रूप में अचानकपुर से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी साहू, स्वयं सेवी शिक्षक तथा नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव छुईखदान ब्लाक NYV श्री मनोज साहू, नीरज साहू, स्वयं सेवी शिक्षक और भूपेंद्र प्रजापति, स्वयं सेवी शिक्षक उपस्थित रहें।

यह कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर के प्र. प्रधान पाठक श्री विजय लाल कमरिया, श्री चेतराम वर्मा, श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।












Post a Comment

0 Comments