Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

अचानकपुर स्कूल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ बाल कैबिनेट का गठन



अचानकपुर स्कूल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ बाल कैबिनेट का गठन

बच्चों ने वोटिंग मशीन एप्प में वोट डाल चुनाव प्रक्रिया को समझा, सेल्फी जोन से उंगली में लगे स्याही से दिया मताधिकार का संदेश

इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अचानकपुर विकासखंड छुईखदान में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से और शाला में बाल कैबिनेट गठन के लिए वोटिंग मशीन एप्प के माध्यम से लोकतांत्रिक चुवानी प्रक्रिया संपन्न हुआ।  प्राथमिक शाला के कुल 30 प्रत्याशी में से चुनकर आए 10 प्रतिनिधियों ने एवं मिडिल स्कूल के 27 प्रत्याशी में से 9 प्रतिनिधियों ने अपने प्रधानमंत्री का चयन किया।
इस पूरे चुनाव प्रक्रिया को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे  पीठासीन अधिकारी के रूप में श्री उजय जंघेल एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक श्री प्रमोद साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक दो श्रीमती धर्मशीला जंघेल, मतदान अधिकारी क्रमांक तीन श्रीमती सुमित्रा कामड़े, प्रधान पाठक प्रा. शाला अचानकपुर तथा तकनीकी प्रभारी श्री चेतराम वर्मा एवं भावेश्वर पटेल के द्वारा संपन्न किया। इस दौरान चुनाव निरीक्षण दल में अचानकपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्री नरसिंग साहू एवं भदेरा संकुल समन्यवयक श्री राजूदास मानिकपुरी शामिल रहे। अंत में नव नियुक्त प्रधानमंत्री एवं उसके कैबिनेट के पदाधिकारियों को ठाकुरटोला संकुल प्राचार्य श्री बलदाऊ जंघेल के द्वारा शपथ दिलाई गई। 

प्राथमिक एवं मिडिल को कुल 19 निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया था जिसमें 57 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे। 205 मतदाताओं में से 180 बच्चों ने वोट डाले। प्राथमिक में 91 फीसदी वोट पड़े, जिसमें 33 बालक एवं 31 बालिकाओं ने वोट डाले। वही मिडिल स्कूल में 86 प्रतिशत वोटिंग हुआ। जिसमें 54 बालक एवं 61 बालिकाओं ने वोट डाले।
प्राथमिक शाला के कैबिनेट में प्रधानमंत्री करण को एवं पर्यावरण मंत्री शिवम, स्वास्थ्य मंत्री हर्षिता, शिक्षा मंत्री कमलेश्वर, खेल मंत्री निकिता, संस्कृति मंत्री शिवा, प्रार्थना प्रमुख ललिता,  मध्याह्न भोजन प्रमुख शिवानी, बैग लेस डे प्रभारी फिरोज एवं गणवेश प्रमुख तनिष को बनाया गया। इसी प्रकार मिडिल स्कूल के कैबिनेट में प्रधानमंत्री संध्या को एवं पर्यावरण मंत्री देवकुमार, स्वास्थ्य मंत्री आरुषि, शिक्षा मंत्री मोनिका, खेल मंत्री डेविड, प्रार्थना प्रमुख हसीना,  मध्याह्न भोजन प्रमुख कोमल, बैग लेस डे प्रभारी राधेलाल एवं गणवेश प्रमुख ओमकुमार को शामिल किया गया। 
इस दौरान बच्चों में चुनाव प्रक्रियाओं को जानने एवं समझने की उत्सुकता स्पष्ट दिखाई दे रही थी। 








Video












































Post a Comment

0 Comments