शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में इस शनिवार बेग लेस डे पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर श्री ए. के. चंद्राकर, परिक्षेत्र सहायक पैलीमेटा तथा वन रक्षक श्री योगेश कुमार कोर्राम एवं श्री शैलेन्द्र साहू ने शाला परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जल संरक्षण, प्रदूषण, वृक्षारोपण, वन एवं वन्यजीव संरक्षण जैसे विषय पर चित्र बनाया।
जिसमें कक्षा 1 से 3 में सेजल, कक्षा 4 में रेशमी और कक्षा 5 में गणेश प्रथम रहें। इस प्रकार कक्षा 6 में केसरी, कक्षा 7 में आरुषि, कक्षा 8 में कुमेश्वरी प्रथम रही।
0 Comments