शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में इस शनिवार 17 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं के हैंडराइटिंग में सुधार के लिए सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा 1 में शिवानी, कक्षा 2 में तान्या, कक्षा 3 में हर्षिता, कक्षा 4 में सेजल और कक्षा 5 में अनन्या प्रथम रहीं। उसी प्रकार कक्षा 8 में संध्या, कक्षा 7 में वंदनी, कक्षा 6 में रवीना प्रथम रहीं।
0 Comments