इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में तिरंगा ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन हुआ। जिसमें बच्चों में तीन रंगों से विभिन्न सुंदर-सुंदर डिजाइनों का सृजन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से प्रियांशू, कक्षा 2 से शीतल, कक्षा 3 से हर्षिता, कक्षा 4 से टामेंद्र, कक्षा 5 से करण, कक्षा 6 से हेमलता, कक्षा 7 और कक्षा 8 से पेमिन प्रथम रहीं।
1 Comments
जय हिन्द🙏💕
ReplyDelete