इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में इंटैक द्वारा 'पानी की कहानी' पर आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर के तेजस्वी, गुंजन, अक्षर, खुमेश्वरी, हुमेश, खुशाल, ईशा, कामना, सत्यम और आशीष ने भाग लेकर आमनेर, महानदी, बस्तर का दलपत झील, खैरागढ़ की प्रसिद्ध बावड़ी, ढिमरीन कुआँ एंव अन्य जल के श्रोतों पर उत्कृष्ठ निबंध लिखे व चित्र बनाए।
0 Comments