Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को किया संबंधित, स्कूलों में दिखाया गया लाइव प्रसारण फरवरी 2019

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को किया संबंधित, स्कूलों में दिखाया गया लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। स्कूलों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया और उनका हौसला बढ़ाते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले टिप्स दिए।

'परीक्षा पे चर्चा' का लाईव प्रसारण सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर खैरागढ़ में भी दिखाया गया, जिसमें उपस्थित भैया-बहनों ने आने वाले परीक्षा की तैयारी कैसे करें, किस तरह से तवान मुक्त होकर परीक्षा दिलाए, टेक्नोलॉजी का सद् उपयोग आदि विषयों से अवगत हुए।

लाईव प्रसारण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप जैन द्वारा भैया-बहनों को मोदी जी द्वारा कही गई प्रमुख बातों को अपनी नोट बुक में लिखने के लिए कहा गया और अधिकतम प्रमुख बिन्दु लिखने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। इस प्रकार भैया वर्ग से कक्षा एकादश से दीपक वर्मा और कक्षा दशम् से जीविका वर्मा को सबसे अधिक बिन्दु लिखने पर समस्त भैया-बहनों, आचार्य-दीदीयों ने ताली बजा कर स्वागत किया और अंत में उनके द्वारा लिखे बिन्दुओं को सुनने के बाद उन्हे पुरस्कृत किया गया।

🚩🚩







Post a Comment

0 Comments