जिला स्तरीय
4th खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023
श्री रमेन्द्र डड़सेना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान ने पूर्व माध्य. शाला अचानकपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान दिनाँक 2 सितंबर 2023, शनिवार को हुए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन सूची एवं परीक्षा परिणाम घोषित किया।
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए 9वें लिंक पर क्लिक करें-
जिले के स्कूलों में हुआ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
दपका की ईशा पाल, अतरिया की सोनेश्वरी और साखा की चेतनी निषाद पूरे जिले में प्रथम
प्रत्येक शनिवार को सभी स्कूलों में बैग लेस डे मनाया जाता है, इसके तहत सभी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में इस शनिवार 2 सितंबर को छुईखदान ब्लॉक के श्री पन्नालाल जंघेल की अगवाई में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के द्वारा जिला स्तर पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिला भर से लगभग 200 स्कूलों के करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रा. शाला अचानकपुर के सहायक शिक्षक श्री चेतराम वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का इतिहास, भूगोल, नदियों, पुरातात्विक स्थलों, पर्यटन, खेल और साहित्य आदि से 40 प्रश्न पूछे गए। जिसमें जिले के कलेक्टर के नाम से लेकर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, बैताल रानी घाटी, मंढीपखोल गुफा, घटियारी, देऊर शिव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नर्मदा का मेला, आमनेर-मुस्का-पिपरिया के संगम, मैकल श्रेणी, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी जी के ऊपर प्रश्न पूछे गए।
श्री रमेन्द्र डड़सेना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा पूर्व माध्य. शाला अचानकपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों का नाम एवं परीक्षा परिणाम घोषित किया एवं प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
वही इस प्रतियोगिता में श्री सुजीत चौहान, बी. आर. सी. खैरागढ़, श्री सतीश श्रीवास्तव, बी. आर. सी. छुईखदान, ठाकुरटोला संकुल प्राचार्य श्री बलदाऊ जंघेल, भदेरा संकुल समन्वयक श्री राजूदास मानिकपुरी, शिक्षक श्री राजकुमार मसखरे एवं श्री संजीव धुर्वे का विशेष सहयोग रहा।
प्रा. शा. अचानकपुर की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े ने जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस प्रतियोगिता में जिला में प्राथमिक स्तर पर छुईखदान ब्लॉक के शा. प्राथमिक शाला साखा की चेतनी निषाद, माध्यमिक स्तर पर खैरागढ़ ब्लॉक के शा. पूर्व माध्य. शाला अतरिया बाजार की सोनेश्वरी वर्मा एवं खैरागढ़ ब्लॉक शासकीय हाई स्कूल दपका की ईशा पाल पूरे जिले में प्रथम रही।
वही इस प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया में वरिष्ठ शिक्षक गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल एवं श्री भावेश्वर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- 2023
सिर्फ KCG जिला के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए
(प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।)
(प्रतियोगिता में भाग स्कूल लेंगे इसलिए फॉर्म शिक्षकों द्वारा ही भरे जाएंगे)
1) कार्यक्रम का नाम- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज्ञान प्रतियोगिता
2) कब होगा- 02 सितंबर 2023, शनिवार(बैग लेस डे)
3) किस रूप में होगा- लिखित, वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ, सही उत्तर पर गोला लगाने वाला
4) कौन भाग ले सकता है- सभी शासकीय प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5, मिडिल स्कूल कक्षा 6 से 8, हाई-हायर सेकंडरी कक्षा 9 से 12 तक
सभी स्तर के बच्चों को सभी प्रश्न हल करना होगा।
5) प्रतियोगिता कहाँ पर होगा- अपने ही स्कूल में बैग लेस डे शनिवार की गतिविधि समय सारणी अनुसार
6) कुल प्रश्न- 40
7) अंतिम उत्तर- Whatsapp के माध्यम से आपको अंतिम उत्तर दे दिए जाएगा जिसके अनुसार बच्चों के प्रश्न पत्र की जांच करेंगे.
8) प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूल को क्या करना होगा- किसी एक शिक्षक को प्रश्न पत्र बांट कर, पेपर चेक कर सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चे का नाम, पिता का नाम और कक्षा लिखकर Whatsapp से 10 बजे तक भेजना होगा।
9) प्रतियोगिता का विषय- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले की सामान्य जानकारी- इतिहास, भूगोल, राजनीति, पर्यटन, कला संस्कृति, साहित्य, प्रमुख व्यक्तित्व, प्रमुख स्थल आदि
10) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- कक्षा 1 से 5 तक, कक्षा 6 से 8 तक और कक्षा 9 से 12 तक एक एक प्रतिभागी को उनके सर्वाधिक अंक के आधार जिला स्तर पर प्रथम स्थान चुना जाएगा।
10.1) समान अंक आने की स्तिथि में कम आयु वाले प्रतिभागी को प्रथम स्थान के लिए चुना जाएगा।
11) उद्देश्य- बैग लैस डे को सार्थक बनाना, बच्चों को स्थानीय सामान्य जानकारी से जोड़ते हुए भूगोल, इतिहास, राजनीतिक, साहित्यिक विषय पर समझ विकसित करना।
12) यह प्रतियोगिता कौन करा रहा है- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान
13) प्रश्न पत्र कहा से मिलेगा- प्रतियोगिता से एक दिन पहले सभी स्कूल में पहुंचा दिया जाएगा या फिर pdf के माध्यम से स्वयं प्रिंट कराकर।
14) पेपर का माध्यम हिंदी रहेगा।
16) इस प्रतियोगिता में केवल शासकीय स्कूल भाग ले सकते है।
17) यह प्रतियोगिता सिर्फ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला स्कूलों के लिए।
18) स्कूल अपने स्तर पर बच्चों को सम्मानित कर सकता है लेकिन जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन बच्चों को विशेष सम्मान दिया जाएगा।
19) किसी भी परिस्थिति में आयोजक समूह का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
जिन स्कूलों को शनिवार की इस गतिविधि में एक साथ भाग लेने में इच्छुक होंगे वे इस नंबर पर क्लिक कर के व्हाट्सएप कर अपने स्कूल का नाम दे सकते है। या नीचे दिए फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है.
0 Comments