Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस Sankul Thakurtola Bhdera


संकुल केंद्र ठाकुरटोला व भदेरा के तत्वधान में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रा.शा./मा.शा. अचानकपुर के शाला प्रांगण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में संकुल परिवार के वरिष्ठ प्रधान पाठक श्री नारायण दास वैष्णव जी को सेवा निवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस वर्ष संकुल स्तर पर अच्छे कार्य व नवाचार करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रसस्ति पत्र व साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। नवाचार व उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती सीमादेवी पुलस्त्य, प्र.पाठक गर्रा, श्रीमती पूनम मानिकपुरी स.शि. ठाकुरटोला, श्री चिन्ता राम धुर्वे प्र.पा.भदेरा, श्री लोचन राम जंघेल शिक्षक भदेरा, श्री सौरभ श्रीवास्तव स.शि. बेलगाँव, श्री राजकुमार मसखरे प्र.पा.गहिराटोला, श्री चेतराम वर्मा स.शि.वि. अचानकपुर को सम्मानित किया गया।
साथ ही समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को श्रीफल, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया। 
                     कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान श्री रमेन्द्र डड़सेना, संकुल प्रचार्य बलदाऊ जंघेल, भदेरा संकुल समन्वयक श्री राजूदास मानिकपुरी, ठाकुरटोला संकुल समन्वयक श्री रामभरोसा मेरावी, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री नंदकुमार देवांगन, श्री पन्ना लाल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल, जनपद सदस्य श्रीमती रमला प्रेमलाल साहू, अचानकपुर सरपंच श्री नरसिंग साहू, श्री शिव पुलस्त्य, श्री रेखलाल मरकाम, एस.एम.सी.सदस्य, संकुल परिवार के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं व शाला के बच्चें उपस्थित रहें।
11.9.2023

























































Photos




















































फ़ोटो













































Post a Comment

0 Comments