Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार संस्कृत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया Sanskrit Karyashala


इस शनिवार बेग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में संस्कृत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय उच्च. माध्यमिक शाला ठाकुरटोला के संस्कृत व्यख्याता श्री मनोहर लाल चंदेल उपस्थित हुए। श्री चंदेल जी ने बच्चों से संस्कृत में अपना परिचय देते हुए संस्कृत में वार्तालाप किया। साथ ही संस्कृत में कैसे प्रश्न पूछा जाए, उसका उत्तर कैसे दिया जाए तथा संस्कृत में विभिन्न प्रकार वस्तुओं के नाम, संस्कृत संख्या के नाम भी बताए। अंत में विभिन्न संस्कृत शब्दावली का हिंदी अर्थ पूछने पर सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल एवं श्री चेतराम वर्मा उपस्थित रहें।


















Post a Comment

0 Comments