16 सितंबर 2023 । इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में शाला में विभाजित चारों ग्रुप्स आमनेर, पिपरिया, लमती और सुरही के मध्य मन गणित और पहाड़ा ओलम्पियाड आयोजित हुआ। जिसमें ग्रुप आमनेर ने सर्वाधिक अंको के साथ आज के विजेता रहे। इस ग्रुप में टामेंद्र, ओमकुमार, हसीना और ओमकुमारी शामिल रही।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
पहले सत्र में पहाड़ा सुनाने पर प्रतियोगिता रही, जिसमें सर्वाधिक पहाड़ा, बीच-बीच से पहाड़ा सुनाना, बारी-बारी से पहाड़ा के क्रम को पूरा करना था। वही दूसरे सत्र में जोड़-घटाव-गुणा-भाग और बोडमॉस पर आधारित सवाल दिए गए जिसमें बच्चों को इन सवालों के जवाब मन से हल करके बताना था। प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित था। वही आज के प्रतियोगिता में उपस्थित अन्य बच्चों से भी सवाल किया गया जो बच्चे सही जवाब देते थे उनका अंक अपने मन पसंद ग्रुप को दे दिया जाता था।
अंत में विजेता ग्रुप आमनेर के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
0 Comments