सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस
खैरागढ़। गुरुओं का ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता है।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, खैरागढ़ में बुधवार को राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यायल के समस्त शिक्षक आचार्य-दीदीयों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी भैया-बहनों ने अपने शिक्षकों को समर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप जैन ने देश के लिए योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए विद्यालय के समस्त आचार्य-दीदीयों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियाँ शिक्षकों द्वारा गीत प्रस्तुत करना, पहेलियाँ बुझना और कुर्सी दौड़ नें कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। अंत में समस्त शिक्षक आचार्य-दीदीयों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments