Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

एकल अभिनय प्रतियोगिता में बच्चों ने दी शानदार अभिनय की प्रस्तुति 8 सितंबर 2018

 

खैरागढ़। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर खैरागढ़ में इस शनिवार एकल और ग्रुप अभिनय प्रतियोगिता  का आयोजन हुआ। हर कार्यक्रम की तरह यह प्रतियोगिता भी बाल वर्ग, तरुण वर्ग और किशोर वर्ग में  सम्पन्न हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप जैन ने की , मुख्य अतिथि के रुप में आचार्य श्री अमृतेश पाठक और निर्णायक की भूमिका कु. पूजा बागडे दीदी ने निभाई।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी डॉक्टर, अध्यापक, किसान, नेता  आदि की भूमिका में नजर आए और अपने अभिनय के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषय पर शिक्षाप्रद संदेश दिए। इस प्रतियोगिता में भैया हुमेश वर्मा और उसकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप जैन ने अन्य भैया-बहनों को आगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता में हरीश, हुमेश, अमितेश, लुसना, सिद्धी, लोकेश, देवेश, ईशा, त्रिशा, पूनम, अंजली, तारिका, विशाल, विकास, कर्ण आदि सभी प्रतिभागियों ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी।








Post a Comment

0 Comments