3 सितंबर 2022। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में इस शनिवार सबसे अधिक पहाड़ा सुनाने, इबारती सवाल, सामान्य जोड़ घटाव, गुणा भाग पर मनगणित और मजेदार गणितीय सवालों पर प्रतियोगिता आयोजित हुआ।
इन सभी प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्कूल से सबसे अधिक 32 तक टामेंद्र साहू ने पहाड़ा सुनाया, वहीं मिडिल स्कूल से तनीषा ने 26 तक पहाड़ सुनाया। इसी तरह इबारती सवालों में प्राथमिक स्कूल से खुमान कुम्भकार ने और मिडिल स्कूल साक्षी ने सबसे अधिक सवालों के जवाब दिए। सामान्य जोड़ घटाव गुणा भाग में प्राथमिक स्कूल से खुमान और मिडिल से नूतन साहू प्रथम रहें।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, श्री गुल्लाराम रोडगे, श्री प्रमोद साहू, श्रीमती धर्मशीला जंघेल और प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर कुमार पटेल ने आज के इस कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता देते हुए विभिन्न सवाल किए।
0 Comments