बैग लेस डे पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के छुईखदान अंतर्गत भदेरा संकुल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक श्री राजूदास मानिकपुरी के नेतृत्व में इस शनिवार संकुल स्तरीय छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, चित्रकला, पहाड़ा और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के सभी शासकीय प्राथमिक शाला भदेरा, अचानकपुर, बेलगांव, सिंगारपुर और सुकतरा एवं पूर्व माध्यमिक शाला भदेरा और अचानकपुर के बच्चों ने भाग लिया।
प्राथमिक स्तर पर छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अचानकपुर स्कूल से कक्षा 5 की केसरी यादव प्रथम एवं भदेरा स्कूल से कक्षा 5 की याशु वर्मा द्वितीय रही। वही चित्रकला में अचानकपुर स्कूल से कक्षा 5 सानिया साहू प्रथम एवं भदेरा स्कूल से कक्षा 5 चन्द्रध्वज धुर्वे द्वितीय रहे। उसी प्रकार पहाड़ा सुनाने में अचानकपुर के कक्षा 3 के टामेंद्र साहू प्रथम एवं सिंगापुर के कक्षा 5 के राजेन्द्र द्वितीय रहे तथा सुलेख प्रतियोगिता में भदेरा स्कूल से तिरांशु जंघेल कक्षा 5 प्रथम एवं बेलगांव स्कूल से दुर्गेश्वरी कक्षा 5 द्वितीय रही।
पूर्व माध्यमिक शाला के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतियोगिता में अचानकपुर स्कूल से पेमीन यादव कक्षा 7 प्रथम एवं भदेरा स्कूल से चंद्रभूषण कक्षा 8 द्वितीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में भदेरा से परमेश्वर कक्षा 6 प्रथम रहे, जबकि पहाड़ा सुनाने की प्रतियोगिता में भदेरा स्कूल से नीमा कक्षा 8 प्रथम रही तथा सुलेख प्रतियोगिता में भदेरा स्कूल से काजल मानिकपुरी कक्षा 8 प्रथम एवं अचानकपुर स्कूल से हसीना साहू कक्षा 7 द्वितीय रही।
भदेरा संकुल के शिक्षक श्री चिंताराम धुर्वे, श्री दीपक कुमार राठौर, श्री पारस जंघेल, श्री देवेंद्र सोम, श्री रामअवतार चंदेल, श्री गल्लाराम रोडगे, श्री भावेश्वर पटेल की उपस्थिति में उक्त प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
0 Comments