Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार हुआ छत्तीसगढ़ी जनउला प्रतियोगिता, Chhattisgarhi Janaula

उद्देश्य:- भाषा शिक्षण एवं शब्दकोष में वृद्धि करना

19 नवंबर 2022। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक चार ग्रुप आमनेर, पिपरिया, लमती और सुरही के बीच छत्तीसगढ़ी जनउला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पंकज यादव, ओमकुमारी साहू, टिकेश्वर साहू और हसीना साहू अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान आए। 


इस प्रतियोगिता में गोल-गोल दिखे म लाल लुगरा पहिने, बिन सुरता के बूता, लाल पैली म दार धराए, मोटियारी म लाज लगे अउ सियान म साध लगे, देखेल अइस मोला देख पइस तोला, कमर टूटिस तोर प्राण छुटिस मोर, रात म जागे दिन में सोए जतका जागे ओतके खोए, थोरहे खाए हदर मरे जादा खाए फूल मरे, दस भाई धरे पांच भाई पटके, बत्तीस पीपर के एकेच पत्ता जैसे अनेक छत्तीसगढ़ी जनउला बच्चों के द्वारा पूछा गया।

 

इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
































Post a Comment

0 Comments