शाला प्रबंधन समितियों को सुदृढ करने, समुदाय-पाललों के सक्रिय सजग जागरुकता बढाने के उद्देश्य से दो दिवसीय आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व प्रक्षिक्षण संयुक्त रूप से दिनांक 8 और 9 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद साहू, श्री भावेश्वर पटेल एवं श्री नीरज साहू दिया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री भावेश्वर पटेल ने पलकों को जागरूक करते हुए बच्चों को उचित संस्कार देने, बच्चों के लिए घर में पढ़ाई का उचित माहौल तैयार करने, बच्चों को मोबाईल फ़ोन से होने वाले दुष्परिणाम, पालकों को अपने दिनचर्या में से बच्चों के लिए भी समय निकालने तथा शाला की विकास में भागीदारी की बात कही।
0 Comments