शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में इस शनिवार बेग लेस डे पर बौद्धिक क्षमता परीक्षण का आयोजन किया गया। यह परीक्षण प्रतियोगिता के रूप में विद्यालय में विभाजित चार ग्रुप्स आमनेर, पिपरिया, लमती और सुरही के बीच हुआ। सभी ग्रुप्स को अलग अलग टास्क दिया गया, जिसे ग्रुप के बच्चों ने सामूहिक हल किया गया। इसमें बच्चों को दिए गए पिक्चर्स में विभिन्न डिफरेंट, नम्बर्स, इडेंटिकल, कलर मैजिक, छुपे हुए चित्रों, बॉडी पार्ट्स, नेम ऑफ एनिमल, चित्रों में अंतर खोजना आदि टास्क दिया गया था। जिसमें ग्रुप बी पिपरिया ने सर्वाधिक 5.1 अंक प्राप्त करते हुए आज की गतिविधि के विजेता बने।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
0 Comments