Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार हुआ विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता Science Painting Competition

उद्देश्य:- कलात्मक प्रतिभा को निखारते हुए अपने पर्यावरण से जोड़ना
31/12/2022 इस शनिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान में बेग लेस डे पर विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के विज्ञान पुस्तक में दिए ज्ञान वर्धक चित्रों को बच्चों को अपने कक्षा अनुसार बनाना था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने सचित्र वर्णन किया। अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।












































Post a Comment

0 Comments