उद्देश्य:- देशभक्ति की भावना का विकास, राष्ट्र के प्रति समर्पण, प्रेम एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को जानना।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में इस शनिवार 21 जनवरी 2023 बैग लेस डे पर देशभक्ति गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता के साथ साथ पहाड़ा सुनाने पर प्रतियोगिता आयोजित हुआ।
जिसमें देशभक्ति गीत में हिना साहू कक्षा 8, चित्रकला प्रतियोगिता में सानिया साहू कक्षा 5 और 38 तक पहाड़ा सुनाकर टामेंद्र साहू कक्षा 5 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अचानकपुर से श्री दिनेश साहू, श्री अमरलाल नेताम, श्री जगनू साहू, श्रीमती रेवती साहू, श्री नीरज साहू, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
0 Comments