उद्देश्य:- प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने की आदत में विकसित करना है।
FLN के तहत आधारभूत हिंदी पठन के लिए पांच दिवसीय 'एक बच्चा एक पेज' पहल आज 21.1.2023 को ग्राम अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान में शुरुआत किया गया। बच्चों के तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिला। गांव के युवा साथियों के द्वारा निरीक्षण कर प्राथमिक कक्षाओं के ओमकुमारी, परमानंद और को पढ़ते पाए जाने पर पुरस्कार किया गया।'एक बच्चा एक पेज' पहल में बच्चों को शाम 5 से 6 बजे के बीच हिंदी में कोई भी कहानी या कोई अनुच्छेद पढ़ना है। इसके लिए गांव स्तर पर निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पढ़ते पाए जाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने की आदत में विकसित करना है।
पहला दिवस 21.1.2023
गांव के युवक भूपेन्द्र प्रजापति, टाकेन्द्र साहू द्वारा निरीक्षण कर प्राथमिक कक्षा के परमानंद, अनन्या और ओमकुमारी को पुरस्कृत किया।
द्वितीय दिवस 22.1.2023
नीरज साहू और देवेंद्र गात्रे द्वारा निरीक्षण कर टामेंद्र, सानिया और केसरी को पेन देकर पुरस्कृत किया गया।
तृतीय दिवस 23.1.2023
भाई नीरज, संजय और देवानंद द्वारा निरीक्षण कर मोक्ष, निधि और शिवम को पेन देकर पुरस्कृत किया।
चौथे दिन 24.2023
पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, शिक्षक श्री चेतराम वर्मा एवं शिक्षक श्री भावेश्वर पटेल द्वारा बच्चों के घर पहुंच निरीक्षण कर मयंक, निकिता और पायल को पेन देकर पुरस्कृत किया।
0 Comments