उद्देश्य:- योग के विभिन्न आसन और योग के फायदे से अवगत कराना
इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में योग प्रशिक्षक श्री मुन्ना जंघेल द्वारा विशेष योग अभ्यास कराया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चे उपस्थित रहें। विभिन्न योग आसान की बारीकी से अवगत कराते हुए योग प्रशिक्षक श्री मुन्ना जंघेल ने विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही रोजाना योग करने की सलाह देते हुए योग के फायदे भी बताए।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल एवं श्री नीरज साहू उपस्थित रहें।
अंत में वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे ने श्रीफल भेंट कर शाला परिवार के लिए अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया।
0 Comments