Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

राखी बनाओ प्रतियोगिता Rakhi Banao Pratiyogita

इस शनिवार हुआ राखी बनाओ प्रतियोगिता

बच्चों द्वारा निर्मित राखियों को मोहगांव थाना के सभी स्टॉफ और बटालियन के जवानों के लिए भेजी गई।



इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने हाथों से बहुत ही मनमोहक राखियां बनाई। इस अवसर पर मोहगांव थाना से श्री आशुतोष सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक एवं श्री रणजीत सिंह तिर्की, प्रधान आरक्षक साथ ही जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री प्रेमलाल साहू, ग्राम पंचायत अचानकपुर सरपंच श्री नरसिंह साहू उपस्थित हुए। प्रधान आरक्षक श्री आशुतोष सिंह ठाकुर एवं श्री रणजीत सिंह तिर्की ने बच्चों के द्वारा स्वनिर्मित राखियाँ की प्रशंसा की। तत्पश्चात हमर बेटी हमर मान अभियान पर चर्चा करते हुए गुड टच बैड टच, नशे के दुष्प्रभाव, यौन शोषण जैसे अपराधों से सुरक्षित रहने, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव के लिए बच्चों का मार्ग प्रशस्त किया। 
इस अवसर पर अचानकपुर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
 अंत में बच्चों द्वारा निर्मित राखियों को मोहगांव थाना के सभी स्टॉफ और बटालियन के जवानों के लिए भेजी गई।




































































Post a Comment

0 Comments