शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में इस शनिवार 14 अक्टूबर 2023 बैग लेस डे पर एक नए तरह का खेल जो कि बौद्धिक विकास और क्विक रिप्लाई के लिए 'बाद वाला खेल' आयोजित हुआ।
इस खेल में कक्षा 1 से 8वीं तक उपस्थित सभी बच्चों की शत प्रतिशत भागीदारी रही। इस खेल में बच्चों को शिक्षकों के द्वारा एक शब्द दिया जाता था, फिर खेल के नियमानुसार उस शब्द के बाद आने वाले शब्द को बोलना होता था। जैसे अगर शिक्षक ने कहा आठ, तो बच्चों को बोलना था नौ, शिक्षक ने कहा अनार से अ तो बच्चों को बोलना था आम से आ, अप्रैल कहने पर मई, पांच तिया पंद्रह कहने पर पांच चौके बीस। जिसमें मिडिल स्कूल से डेविड, खुमान और प्राथमिक स्कूल से निखिल और रोमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
बाद वाला खेल इस विषय से प्रश्न बनाए गए
*गणित से संबंधित*
एक, दस 35 99 516 200
वन टू थ्री फ़ॉर फाइव
फर्स्ट सेकंड थर्ड
पहला दूसरा तीसरा चौथा 26वां 27वां
प्रथम द्वितीय तृतीय
पहाड़ पंद्रह दूनी 30 पंद्रह तिया 45
2022
*हिंदी से संबंधित*
अनार के अ आ खरगोश के ख
आ की मात्रा, इई उऊ एऐ ओऔ अंअ:
*अंग्रेजी से संबंधित*
A for Apple
Abcd Efgh ijk lmnop qrst uvw xyz
*पर्यावरण से संबंधित*
पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण
*कैलेंडर से संबंधित*
सोमवार मंगलवार बुधवार
मंडे ट्यूसडे वेडनेसडे थर्सडे फ्राइडे सैटरडे संडे
जनवरी, फरवरी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर
कृष्ण पक्ष शुक्ल पक्ष
चैत्र बैशाख जेष्ठ आषाढ़ सावन भादो कुंवार कार्तिक अघ्घन पूस माघ फाल्गुन
एकादशी द्वादशी त्रयोदसी
दिन रात अंधेरा उजाला
ग्रीष्म ऋतु वर्षा ऋतु, शरद, हेमंत, शिशिर, बसंत
रबी फसल खरीफ फसल जायद फसल
*अन्य*
प्राथमिक स्कूल पूर्व माध्यमिक
प्राथमिक स्कूल मिडिल स्कूल हाई स्कूल
इंद्रधनुष में बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल
सौर मंडल में बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून
हमारे जिले के नाम मे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
जीवन मृत्यु
सूक्ष्म लघु दीर्घ
प्राचीनकाल मध्यकाल आधुनिक काल
दशरथ पुत्र राम-भरत-लक्ष्मण-शत्रुघ्न
सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलयुग
जिला-संभाग
शिशु अवस्था बाल्यकाल किशोरावस्था युवावस्था वृद्धावस्था अवस्था
प्रथम,
चतुर्भुज
Bodmas
ऋण एक
सीरीज वाले प्रश्न
2022
अचानकपुर के बाद
0 Comments