Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार हुआ English Word Meaning Competition

इस शनिवार बेग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में इंग्लिश वर्ड मीनिंग को लेकर प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षावार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बारी-बारी से बच्चों को शिक्षकों द्वारा इंग्लिश वर्ड का मीनिंग पूछा गया। प्रतियोगिता में कठिनाई की स्तर को बढ़ाते हुए अंत जो छात्र ने सही जवाब दिया उसे विजय माना गया।
जिसमें सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक स्कूल से गुलशन और मिडिल स्कूल से पेमिन प्रथम रही।ल



















Post a Comment

0 Comments