Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

इस शनिवार हुआ हिंदी रीडिंग कंपीटिशन Hindi Reading Competition


इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए हिंदी रीडिंग कंपीटिशन रखा गया। जिसमें बच्चों को हिंदी में लिखें अनुच्छेदों को उचित हाव भाव, उतार चढ़ाव और अल्प विराम, पूर्ण विराम जैसे चिन्हों का प्रयोग करते हुए पढ़ना था। प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सरल अनुच्छेद और कहानी पढ़ने के लिए दिया गया। वही कक्षा 6 और 7 को पाठ्यपुस्तक को और कक्षा 8 के बच्चों को आज का अखबार पढ़ने के लिए दिया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से नारायणी, कक्षा 2 से मोनेश्वरी, कक्षा 3 से हर्षिता, कक्षा 4 से पंकज, कक्षा 5 से गुलशन, कक्षा 6 से ओमकुमारी, कक्षा 7 से भावना और कक्षा 8 से पेमीन प्रथम रही।





















































Post a Comment

0 Comments