इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर छुईखदान में इमला प्रतियोगिता कराया गया। सभी बच्चों को स्तर के अनुसार लिखने के लिए दिए गए थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 में मुस्कान, कक्षा 2 में शीतल, कक्षा 3 में फिरोज, कक्षा 4 में पंकज और कक्षा 5 भूमिका, कक्षा 6 में केशरी और कक्षा 7 में भावना प्रथम रही।
0 Comments