Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

सामाजिक विज्ञान सेमिनार, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, खैरागढ़ Social Science Shishu Mandir Khairagarh


सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, खैरागढ़ में आयोजित सामाजिक विज्ञान सेमिनार में अतिथि के रूप में शामिल हुआ। बच्चों से इस विषय से संबंधित जानकारी देते हुए, इस विषय के उद्देश्य और भविष्य में इनमें संभावनाएं, इस विषय में रुचि लेते हुए अध्ययन के विभिन्न तरीकों को साझा किया। कार्यक्रम में बच्चों से अपना मनोभाव व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए हमें अपने जीवन को आदर्श बनाने के लिए अनुशासन,  एकाग्रता, धैर्य एवं सहनशीलता जरूरी है। इस अवसर पर संध्या दीदी, आर्या दीदी, भारती दीदी, रानू दीदी, बरखा दीदी, शिवमणी दीदी, गुंजा दीदी, गौरी दीदी, हेमंत आचार्य जी, राकेश आचार्य जी, योगेश आचार्य जी,  कृष्णा आचार्य जी, तुषार आचार्य जी एवं अन्य सभी आचार्य दीदीयों के साथ विद्यालय के विद्यार्थी भैया-बहन उपस्थित रहें। 
















Post a Comment

0 Comments