बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में आज बसंत पंचमी पर ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की भक्ति और खुशी पूर्वक विधिवत पूजा किया गया। बच्चों ने अपने साथ ले पुष्प, श्रीफल और चना, गेंहू, मसूर, अलसी जैसे फसलों के साथ बेर और आम का मौर अर्पित किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर माँ सरस्वती से आशीर्वाद लिया।
साथ ही शाला में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित हुए। बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक आरती पूजन किया।
अंत में अँगना में शिक्षा 4.0 का दूसरा माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त तीनों कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, शिक्षक श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल, ग्राम पंचायत अचानकपुर सरपंच श्री नरसिंग साहू, श्री छबेलाल साहू, श्रीमती सीमा साहू श्री दिनेश साहू, श्रीमती जमुना साहू श्री प्रेमलाल साहू, श्रीमती राजकुमारी साहू श्री दाऊ राम साहू, श्रीमती सीमा श्री नेतराम कुंभकार, श्रीमती साधना साहू-श्री कन्हैया साहू, श्री राजेन्द्र कुंभकार, श्री पंचू यादव, श्री अलियार यादव, श्रीमती सुमिन्त्रा प्रजापति, श्री दुलेश्वर साहू, श्रीमती देवकी साहू, श्री ढेलू सिन्हा, श्रीमती डिलेश्वरी कुंभकार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
0 Comments