शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में प्राथमिक स्तर और मिडिल स्तर के लिए सभी विषय के लिए एक मुश्त प्री टेस्ट लिया गया। एक पेपर में पूरे विषय के वैकल्पिक प्रश्न दिए गए थे। इस टेस्ट में प्राथमिक स्तर में गणेश ने प्रथम स्थान, गुलशन द्वितीय, पंकज तृतीय, टामेंद्र चतुर्थ, भूमिका और अनन्या ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वही मिडिल स्कूल में चंदन प्रथम, जानवी द्वितीय, हसीना तृतीय केसरी चतुर्थ, नूतन पंचम स्थान प्राप्त किया।
0 Comments