शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में बाल कैबिनेट का गठन हुआ। इसमें प्राथमिक शाला से टामेंद्र सर्वाधिक मतों के साथ प्रधानमंत्री चुना गया। वही पंकज शिक्षा मंत्री, होमेश्वरी खेल, संस्कृति एवं खाधमंत्री, खिलेश्वरी सुरक्षा एवं जन-संपर्क मंत्री, दीपाली स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, फिरोज कृषि एवं पर्यावरण मंत्री बने।
वही मिडिल स्कूल के प्रधानमंत्री के रूप में उमेश ने चुनाव जीता। केसरी, गणेश खेल मंत्री, ओमकुमारी पर्यावरण मंत्री, मोनिका संस्कृति मंत्री बने।
शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच श्री नरसिंह साहू, धनेश्वर साहू, मनोज साहू उपस्थित रहें।
0 Comments