Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

अचानकपुर में वन महोत्सव


अचानकपुर में वन महोत्सव
शिक्षा सत्र 2024-25 के द्वितीय शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में वन महोत्सव मनाया गया। इस बैग लेस की थीम रहे वन महोत्सव में बच्चों ने कक्षा में वनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए 'घिस-घिस' गतिविधि की जिसमें बच्चों ने पत्ती के ऊपर कोरे कागज रख कर पेंसिल से खीस कर पत्तियों के छाप बनाए। वही पत्तियों से बच्चों ने सुंदर-सुंदर विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई। अंत में प्रदर्शन काल खंड में सेवानिवृत्त सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद कोसरिया जी उपस्थित हुए। शाला परिसर में वृक्षारोपण किए तथा बच्चों की घिस-घिस गतिविधि तथा पत्तियों से बने आकृतियों का निरीक्षण किया। अंत में श्री कोसरिया जी ने अपने जीवन के 33 वर्ष जो वनों के बीच रहें, उनसे संबंधित अनुभव बच्चों से साझा किया।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल,  प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री अजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा उपस्थित रहें।


















































Post a Comment

0 Comments