अचानकपुर स्कूल में बैगलेस डे पर 'डॉक्टर डे'
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में बैग लेस डे पर कक्षा 1 और 2 क लिए 'रथ यात्रा', कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए वन महोत्सव एवं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए डॉक्टर्स डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने थीम के अनुसार गतिविधि की। बच्चों ने रथयात्रा के संबंध में रोचक जानकारी प्राप्त की। वही देश के प्रसिद्ध चिकित्सक विधान चंद्र राय के सम्मान में आयोजित डॉक्टर्स डे पर बच्चों ने डॉक्टरों की भूमिका एवं जिम्मेदारी को जाना। इसी तरह वन महोत्सव में बच्चों ने सालूमरदा थिमक्का के जीवन एवं उनके उद्देश्य से परिचित हुए।
अंत में प्रदर्शन कालखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा से आर एम ए डॉक्टर उपेंद्रनाथ ठाकुर एवं सेवानिवृत्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर अमिलाल शिवहरे उपस्थित हुए। जिन्होंने फर्स्ट एड निर्माण की जानकारी देते हुए बच्चों से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न बातों पर चर्चा की। साथ ही बच्चों के तरफ से आए विभिन्न बीमारियों के कारण एवं उनसे बचाव के प्रश्नों पर टिप्स दिए।
0 Comments