Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

अचानकपुर में बैग लेस डे पर तुलसी विवाह पर कलश सजाओं और संविधान दिवस

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में बैग लेस डे पाठ्यक्रम अनुसार संविधान दिवस और तुलसी विवाह पर गतिविधियाँ आयोजित किया गया।

मिडिल स्कूल के बच्चों ने संविधान के निर्माण, संविधान के प्रस्तवना, संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार और नैतिक मूल्यों पर चर्चा की गई। इसी पर प्राथमिक स्कूल में तुलसी विवाह के संबंध में बच्चों ने जाना कि तुलसी विवाह कब होता है, विवाह के लिए किस तरह की तैयारी की जाती है, इस दिन की पूजा में कौन-कौन से फल-सब्जियां उपयोग की जाती है आदि। साथ ही तुलसी विवाह के उपलक्ष्य पर कलश सजाओं प्रतियोगिता हुआ। जिसमें बच्चों बहुत ही सुंदर ढंग से कलश की सजावट की। 

इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा उपस्थित रहें। अंत में इन दोनों गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नूतन, वंदनी, नितिका और रेशमी को पुरस्कृत किया गया।



































Post a Comment

0 Comments